मौर्या क्रिकेट क्लब की 8 विकेट से एकतरफा जीत

 




-दूसरे मैच में यंग एलेवन की 10 विकेट से धमाकेदार जीत

पूर्वी चंपारण,23 दिसबंर(हि.स.)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गाँधी मैदान ग्राउंड-3 पर चल रहे मलय बनर्जी(पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को पहले मुकाबले में मौर्या क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब मेहसी को 2 विकेट से हरा दिया। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया की टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब मेहसी की टीम 18.2 ओवर में 72/10 रन का एक छोटा स्कोर बनाया।

उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर विकास व निखिल का रहा जिन्होंने 9-9 रन बनाए।मौर्या क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सुजीत(मैन ऑफ द मैच) ने 3 विकेट लिया जबकि विकास व तुषार को 2-2 विकेट मिला।जवाब में खेलने उतरी मौर्या क्रिकेट क्लब की टीम ने 10 वे ओवर में 73/2 रन का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।टीम की ओर से बल्लेबाज रेहान ने 24 रन बनाये वही प्रिंस ने 17 रन का योगदान दिया।

रॉयल क्रिकेट क्लब मेहसी के गेंदबाज पवन व सत्यम ने 1-1विकेट लिया।मैच में अम्पायर की भूमिका में मो.तैयब व इब्राहीम लोधी रहे। वही रेहान ने स्कोरर की भूमिका निभाया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी.के.स्पोर्ट्स के सौजन्य से इसीडीसीए के वरिष्ठ खिलाड़ी रवि कुमार चुटुन व नवीन गुप्ता ने दिया। वही दूसरे मुकाबले में नेशनल क्रिकेट क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले खेलने उत्तरी लेकिन यंग एलेवन क्रिकेट क्लब के गेंदबाजी के सामने उनकी बल्लेबाजी धराशायी हो गई।नेशनल क्रिकेट क्लब 10 ओवर में 47/10 रन के एक छोटे से स्कोर पर सिमट गई।टीम के सिर्फ एकमात्र बल्लेबाज राहुल 13 रन बना पाए।

यंग एलेवन ने इस छोटे से लक्ष्य को सिर्फ 5 ओवर में बिना विकेट खोये 48/0 रन का स्कोर बनाकर 10 विकेट से जीत लिया।टीम के सलामी बल्लेबाज आशुतोष ने नाबाद 34 रन बनाए।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यंग एलेवन के खिलाड़ी आशुतोष को उसके हरफनमौला प्रदर्शन(3 विकेट व 34* रन) के लिए जी.के.स्पोर्ट्स के सौजन्य से इसीडीसीए सचिव रवि राज द्वारा दिया गया। कल का पहला मुकाबला मौर्या क्रिकेट क्लब व चम्पारण क्रिकेट क्लब के बीच होगा वही दुसरा मुकाबला सर्विस क्रिकेट क्लब समहरणालय व स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट एकेडमी के बीच होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा