मैट्रिक -इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्चा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
अररिया, 30 अप्रैल (हि.स.)। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुर्णिया में विद्या विहार ग्रुप द्वारा आयोजित कैरियर काउंसलिंग व सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में फारबिसगंज के विजडम और एसजी टीचिंग सेंटर के मेधावी बच्चे व शिक्षक सम्मानित हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रांची के कैरियर काउंसलर विकास कुमार ने छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग के सभी बिंदुओं नीट, आईआईटी आदि की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बच्चों के सवालों का बिंदुवार उत्तर दिया।
कार्यक्रम के सन्दर्भ में निदेशक राशिद जुनैद ने बताया कि विजडम के छात्र इंटरमीडिएट सांइस में फारबिसगंज के टॉपर रहे विकास गुप्ता, आर्टस संकाय की इन्स्टीट्यूट टॉपर नीलोफर प्रवीण व अजीत कुमार व एसजी के मेधावी छात्रों में कोमल कुमारी, शाहाना प्रवीण, आफरीन प्रवीण, सानिया प्रवीण, अंकित कुमार, दिलखुश कुमार, मंटू कुमार, मनीर अंसारी, मो रेहान, मो शादाब, मो सोहेल, मो शाद, नीतीश कुमार, शिवम कुमार, शुभम कुमार, को कैरियर काउन्सलर विकास कुमार के हाथों ट्रॉफी और स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट देकर उत्साहवर्धन किया गया। वही बेहतर शिक्षण कार्य हेतु निदेशक राशिद जुनैद व शिक्षिका आयशा अख्तर को मेमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के सदस्य संस्थानों में न्यू लक्ष्य पॉइंट फारबिसगंज, वंदना कोचिंग सेंटर नरपतगंज, सक्सेस कोचिंग सेंटर फारबिसगंज, लक्ष्य कोचिंग सेंटर रानीगंज के शिक्षक पिंटू झा, अजय आनन्द, मो गुलफाम, सुमित कुमार व बच्चों में जोया प्रवीण, सना प्रवीण, शगुफ्ता प्रवीण, श्रावणी कुमारी, तन्नू प्रिया, नीतीश कुमार गुप्ता, नेहा कुमारी, गौरी कुमारी, सृष्टि कुमारी, मो राजा आदि भी सम्मनित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द