मतगणना कर्मियो को डीएम व एसपी ने किया संयुक्त बीफ्रिंग

 




पूर्वी चंपारण,03 जून(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सोमवार को डीएम और एसपी ने किया संयुक्त ब्रीफिंग किया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल एवं पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि 4 जून को 03 पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र एवं 04 शिवहर संसदीय क्षेत्र का मतगणना मोतिहारी स्थित एमएस काॅलेज में होना है इसको लेकर जारी जॉइंट आदेश के अनुरूप कार्य करे।

सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जॉइंट आदेश की प्रति को एक बार जरूर पढ़ लें एवं अपने प्रतिनियुक्ति के स्थल पर सुबह के 5:00 बजे उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे एवं मतगणना कार्य की पूर्ण समाप्ति तक अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहेंगे। डीएम ने कहा कि किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मी को बिना परिचय पत्र के मतगणना केंद्र में नहीं जाने दिया जाएगा । सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आईकार्ड जारी कर दिए गए हैं। बिना आई कार्ड का प्रवेश बिल्कुल वर्जित किया गया है।

उन्होने कहा कि दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए एमएस कॉलेज के फील्ड में अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है। वाहन का उपयोग करने वाले सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही लगाएंगे। मतगणना केंद्र पर मोबाइल को पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को मोबाइल की कड़ाई से चेकिग करने का निर्देश देते इसे सुनिश्चित करने की बात कही गई।

डीएम ने कहा कि सभी कर्मी एवं पदाधिकारी मर्यादित व्यवहार करेंगे। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करेंगे। मतगणना केंद्र पर जाने के लिए एमएस कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। इसके लिए रेलवे के रेट पॉइंट के सामने पानी टंकी की बगल से प्रवेश दिया जाएगा । निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता को भी इसी मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा।

एसपी ने कहा कि मतगणना केंद्र के पास जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने एवं पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त मोतिहारी, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा