मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिये कई निर्देश
Apr 12, 2024, 20:27 IST
पूर्वी चंपारण,12 अप्रैल(हि.स.)। जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र द्धारा थाना वार कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई।
साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बारे में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नें जिले के सभी थाना क्षेत्र नियमित सघन वाहन चेकिंग चलाने के साथ ही मादक पदार्थ,शराब व असमाजिक तत्वो को धर पकड़ करने का भी निर्देश दिया। साथ बैको व सीएसपी पर विशेष निगरानी रखने के साथ विभिन्न कांडो में वांछितो की गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द