बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
अररिया, 24फरवरी(हि.स.)। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंघी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को फारबिसगंज पहुंचे।जहां मंच के स्थानीय शाखा की ओर से उनका स्वागत किया गया।स्थानीय अध्यक्ष निशांत गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई,जिसमें बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजनों एवं मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज की।
मौक़े पर प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने बताया कि उनका यह दौरा शाखा दर शाखा हो रहा है एवं शाखा के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को एक ओर जहां सम्मानित करने का काम किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर समाज के उन संस्था को भी सम्मानित करने का काम किया जा रहा है, जिन्होंने समाज में एक नई छाप छोड़ने का काम किया है। इसी क्रम में प्रांतीय अध्यक्ष के द्वारा जिला में कार्यरत दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, संरक्षक बिनोद सरावगी, मांगीलाल गोलछा, सक्रिय सदस्य राजकुमार लढ़ा, विनोद तिवारी व अन्य को संयुक्त रूप से शॉल एवं मोमेंटो मारवाड़ी युवा मंच की तरफ़ से प्रदान कर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। समाज व मंच में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आदर्श गोयल को भी सम्मानित किया गया।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष निशांत गोयल के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष गौरव जैन सहित अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया। मौक़े पर अध्यक्ष गोयल ने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष के दौरे से संगठन को मज़बूती मिल रही है एवं आने वाले समय में और भी मंच के साथ साथ समाज की मज़बूती के लिए कार्य करने में मदद मिलेगा। इसके साथ ही दिल्ली में बन रहे मारवाड़ी युवा मंच के युवा भवन को लेकर फारबिसगंज शाखा एक लाख रुपये का राशि का आश्वासन देते हुए युवा भवन में ट्रस्टी के रूप में स्थापित करने की भी बात की गई, जिसकी स्वीकृति प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप जी के द्वारा दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा