शहीद जगदेव प्रसाद का मनाया गया 50वां शहादत दिवस

 


कटिहार, 05 सितंबर (हि.स.)। शहीद जगदेव विचार मंच, कटिहार द्वारा शहीद जगदेव प्रसाद का 50वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कटिहार महापौर उषा अग्रवाल, जदयू जिला अध्यक्ष सूरज राय, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीद जगदेव प्रसाद जी को श्रद्धांजलि दी।

महापौर उषा अग्रवाल ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद शोषित और वंचित समाज के नेता थे और उन्हें बिहार लेनिन के नाम से भी जाना जाता है। जदयू जिला अध्यक्ष सूरज राय ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद का शोषित समाज एवं वंचित समाज के लिए जो योगदान दिया वह कभी भुला नहीं जा सकता है।

रालोमो के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद ने शहीद जगदेव प्रसाद के जीवन और संघर्षों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद का जन्म 02 फरवरी 1922 को जहानाबाद जिला में हुआ था और वह बचपन से ही गलत के विरुद्ध संघर्ष करते रहते थे। उन्होंने सामंतवाद के खिलाफ आवाज उठाई और शोषित और वंचित समाज के अधिकार के लिए लड़ते लड़ते आज ही के दिन 05 सितंबर 1974 को वह जहानाबाद के कुर्था प्रखंड मुख्यालय में शांति पूर्ण धरना पर बैठे थे उसी समय कुछ सामंती ताकतों द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या करवा दिया। आज हम उन्हें याद कर उनकी जीवनी से प्रेरणा लेते हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र मेहता, विंदेश्वर सिंह, सिंहेश्वर सिंह, प्रभाष कुशवाहा, दिलीप राय, सतीश सिन्हा, अशोक सिंह, सतेंद्र कुशवाहा, राजाराम महतो, धर्मेंद्र सिंह, बबलु कुशवाहा, प्रमोद सिंह, विशुनदेव यादव, राजकमल यादव, पप्पू कुमार, सच्चिदानंद पटेल, राजू सिंह, राजीव रंजन वर्मा, चंदन सिंह, छोटू चौहान, संजय सिंह, बअजय ठाकुर, रूपेश कुशवाहा, जायसवाल, प्रमोद चौधरी आदि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह