कबाड़ वाले के पास चोरी कर बेची जा रही थी स्कूल की किताबें, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा
नवादा, 24 जुलाई (हि स)। जिले में मेसकौर प्रखंड स्थित बारत पंचायत के आदर्श राजकीय कृत मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में बुधवार को सरकारी किताबों को बेचकर पार्टी मनाने की तैयारी हो रही थी । तभी ग्रामीणों ने मौके ए वारदात पर धर दबोचा । सरकारी किताबों को बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ाने के बाद विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चौधरी ने ग्रामीणों से बदसलूकी करना शुरु कर दिया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने पत्रकारों को फोन के माध्यम से सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने करीब चार पांच बोरा बच्चों के पढ़ने वाले किताबों को देखा। जिसके बाद सभी ने अपने अपने मोबाइल व कैमरा में तस्वीर को कैद किया। एक ओर नौनिहालों को किताबें नहीं मिल रही है , यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बगैर किताब, या फिर फटी-पुरानी जुगाड़ माध्यम से विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। प्रतिवर्ष सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें मिलती है। यह किताब बाजार में उपलब्ध नहीं है। कुछ वैसे जागरूक अभिभावक अपने बच्चों के लिए चाह कर भी किताबें नहीं खरीद सकते हैं, तो दूसरी तरफ विद्यालय के प्रधानाध्यापक चोरी चुपके किताबों को कबाड़ी वाले के पास बेचकर पार्टी मनाने में लगे रहते हैं। जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक गलत कार्यों को करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाते हैं तो पकड़ने वालों को तरह तरह के धमकी देने लगते हैं की हम आप सभी पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली गलौज देने के मामले में थाना में मुकदमा कर देंगे।
करीब दो साल पहले इसी विद्यालय में पंद्रह अगस्त के दिन डी. जे. लाकर अश्लील गानों पर कुछ शिक्षक और प्रधानाध्यापक डांस करते पकड़े गए थें जिसके बाद सभी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चौधरी के साथ साथ कुल चार शिक्षकों पर विभागीय कारवाई की गई थी। डांस का मामला सभी के जेहन से हटा भी नहीं होगा कि उसके बाद फिर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चौधरी ने गलती करते हुए एक दिन पूर्व स्कूल के खिड़की का गेट बेचा ।फिर बुधवार को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के किताब को हीं बेच डाला।
इधर इस घटना के बाद स्कूल पहुंचे मेसकौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौशाद आलम ने ग्रामीणों को आस्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक को अधिकार नहीं है कि सरकारी स्कूलों के किताबों को बेच सके। मौके पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों व सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे सूचना प्राप्त हुई तभी मैंने देखा कि स्कूल का किताब करीब चार पांच बोरा ग्रामीण लोग जप्त किए हुए थें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चौधरी पर कारवाई की जाएगी।
इधर बैजनाथपुर गांव के सभी ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा से ऐसे ऐसे भ्रष्ट प्रधानाध्यापक को कार्य से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने ये भी कहा कि अगर इसे यहां से हटाया नहीं गया और बर्खास्त नहीं किया जाता है तो हम सभी ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी