मनीष मेहता अपहरण कांड का खुलासा, करंट से हुई मनीष की मौत,महिला समेत दो गिरफ्तार

 


अररिया, 15नवंबर(हि.स.)। अररिया की नरपतगंज थाना पुलिस ने 7 अक्टूबर को मनीष कुमार मेहता अपहरण मामले का खुलासा कर लिया है।मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है।इस बात की जानकारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बिजली तार चोरी के क्रम में करंट लगने से मनीष की मौत हो गई। जिसके बाद बदमाशों ने चार पहिया वाहन से कुरसेला जाकर शव को कोशी नदी में फेंक दिया था।

एसपी ने बताया कि इस साल 7 अक्टूबर को नरपतगंज थाना अंतर्गत मनीष कुमार मेहता के अपहरण के आरोप में उनके पिता उपेन्द्र मेहता के द्वारा 05 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के कम में फारबिसगंज में डॉ के एन सिंह के क्लीनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने से पता चला कि अपहृत को लेकर पाँचों नामजद अभियुक्त एवं अप्राथमिकी अभियुक्त अंजूला देवी उजला रंग के स्कारपियो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-11पीए-6972 मे लोड कर ले जा रहे हैं। तदनुसार कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त चकला गांव की निर्मल कुमार सिंह की पत्नी अंजूला देवी एवं पोसदाहा के कुलानंद मंडल के पुत्र सोनु कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया।

उसने पूछताछ में बताया कि अपहृत मनीष कुमार मेहता की मधुबनी जिला के आन्ध्रा मठ थाना अंतर्गत छोटकी मटही गाँव में बिजली का तार चोरी करने के कम में करंट लगने से मृत्यु हो गया था। जिसको लेकर फारबिसगंज डॉ के एन सिंह के क्लीनिक पर लाये ।जहाँ डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया तो शव को लेकर रामपुर, रानीगंज, सरसी पूर्णियाँ होते हुए कटिहार जिला के कुर्सेला पुल पर से कोसी नदी के धार में डाल दिये। इस प्रकार कांड का सफल उदभेदन हुआ है। कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।

एसपी ने बताया कि मामले के खुलासे को लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास,अपर थानाध्यक्ष सहवीर सिंह,केस के अनुसंधानकर्ता विमलेश कुमार, एएसआई कन्हैया साव के साथ सशस्त्र बल की टीम गठित की गई थी।जिन्होंने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा