मां दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,14 अक्टूबर (हि.स.)।मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिपणी करने वाले एक शख्स को चकिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर यह आपत्तिजनक पोस्ट व वाक्यो को लिखा गया,जिसको लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अभियुक्त वीरेंद्र प्रसाद निराला की गिरफ्तारी की गई है।
इस मामले को लेकर बजरंग दल से जुड़े मनीष कुमार ने चकिया थाने में आवेदन देते हुए इसके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसको लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी चकिया सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि इस मामले में अन्य लोग भी चिन्हित किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जिसने भी ऐसे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाने वाला पोस्ट डाले हो या फिर लाइक,शेयर या कमेंट्स किया होगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार