नगर थाना से प्रेमी युवक फरार, पुलिस में मचा हड़कंप

 


बक्सर, 19 जनवरी (हि.स.)।

नगर थाना परिसर से सोमवार की सुबह एक युवक के फरार हो जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फरार युवक की पहचान खलासी मुहल्ला निवासी फरहान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार फरहान एक युवती को प्रेम प्रसंग में लेकर लुधियाना फरार हो गया था। इस मामले में युवती के परिजनों द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को लुधियाना से बरामद किया और रविवार की शाम बक्सर लेकर आई। इसके बाद युवक को नगर थाना परिसर में रखा गया था। सोमवार की सुबह किसी तरह पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरहान थाना परिसर से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा