मकान मालिक को पुलिस को देनी होगी किरायेदारों की पूर्ण जानकारी
पूर्वी चंपारण,21 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में मकान या कमरा किराये पर लगाने वाले अब सतर्क हो जाये। अब उन्हें पुलिस को अपने किरायेदार की पूरी विवरणी फोटो सहित उपलब्ध करानी है।
इलाके के थानेदार को इससे जुड़ी जानकारी दे देना है और पुलिस के सम्पर्क में भी रहना है। मकान मालिक यदि ऐसा नही करते हैं और उनके घर में संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु या चोरी-लूट आदि का सामान मिलता है तो मकान मालिक के विरुद्ध कार्रवाई तय है।
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने इसके लिए न सिर्फ निर्देश जारी किया है अपितु एक फार्म भी जारी किया है जिसे प्राप्त कर मकान मालिक को उसपर अंकित विवरणी भरने के साथ थाने को उपलब्ध करा देना है। पर फॉर्मा के मुताबिक उसमें किराएदार का नाम , पता , व्यवसाय , परिवार के लोगों का नाम - संबंध सहित पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर अंकित करना है। एसपी ने इसको लेकर सभी थानेदार को भी जानकारी उपलब्ध कराते हुए इस मुद्दे को गम्भीरता से लेने का निर्देश दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द