महिला की मौत से,बाइक चालाक गिरफ्तार

 

बेतिया, 13 अक्टूबर (हि.स.)।पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित बेतिया बगहा मार्ग के सिरकहिया धांगड़टोली के नज़दीक शनिवार की रात में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक के ठोकर से एक अधेड़ महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर भाग रहे बाइक सवार चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव और बाइक चालक को ग्रामीणों से मान मनौल कर अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। मृतिका महिला की पहचान धांगड़टोली की चंद्रकली देवी के रूप में हुई है। वहीं बाइक चालक की पहचान चौतरवा थानाक्षेत्र के सुखल राम के पुत्र निरज कुमार राम के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बाइक सवार चालक को रविवार को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक