महाकाल मंदिर में योगिराज को दी गई श्रद्धांजलि

 


किशनगंज,04 मई(के.स.)। रुईधाशा स्थित महाकाल मंदिर में योगिराज अलख देव नारायण सिन्हा की 52वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर महाकाल का अभिषेक, पूजन, व हवन कर योगिराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,जिसमे श्रद्धालुओं ने योगिराज आलखदेव नारायण सिन्हा के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर धर्म संस्कृति ज्ञान आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सत्यम चारुस्त, धर्मेंद्र सिंह, शुभ कुमार, श्रेय कुमार हर्ष, मीरा सिन्हा, चंचल सिंह, रोहित झा, नीतीश कुमार, राजीव बसाक, शंकर केशरी, अमन शर्मा, विष्णु जायसवाल आदि सक्रिय रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा