मुजफ्फरपुर एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख के रूप में मधु एस ने कार्यभार संभाला
पटना/ मुजफ्फरपुर, 06 मार्च (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में स्थित एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख के रूप में मधु एस ने बुधवार को कार्यभार संभाला।एनटीपीसी कांटी के अधिकारियों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने नए परियोजना प्रमुख मधु एस के पदभार संभालने के पश्चात उनका भव्य स्वागत किया।
मधु एस. ने 1990 में एनटीपीसी में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कालिकट विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है और मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट से एमबीए की है। रिहंद, बदरपुर, खरगोन और कोरबा जैसे परियोजनाओं में लगभग 34 साल काम करने के बाद, उन्होंने नवंबर 2023 में कोरबा के परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला।
कोरबा में 04 महीने काम करने के बाद उन्होंने अब एनटीपीसी कांटी के परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। एनटीपीसी कांटी के प्रशासनिक भवन में आयोजित समारोह के दौरान, आनंद बनर्जी ने परियोजना प्रमुख के कार्यभार को मधु एस को सौंपा और उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दी।
समारोह के दौरान मधु ने अपने नए भूमिका को पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्हें कहा की वह एनटीपीसी कांटी को हर दिन एक नयी ऊंचाई पे ले जाने की कोशिश करेंगे। साथ ही, वह एनटीपीसी परिसर के बहार भी समुदायों के विकास के प्रति सुचारु रूप से काम करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द
/चंदा