मधेपुरा सांसद ने कोशी रत्न शिक्षक सम्मान से सुदर्शन गौतम को सम्मानित किया
सहरसा,06 जनवरी (हि.स.)। जिले के सलखुआ प्रखंड के संकूल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम को मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कोसी रत्न शिक्षक सम्मान से नवाजा है।सांसद ने प्रशस्ति-पत्र देते हुए कहा है कि शिक्षक सुदर्शन कुमार गौतम ने सरकारी कार्यों के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट भूमिका रही है।खासकर फरकिया के सुदूर देहात में सुविधा विहीन स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा का अलख जगाया।साथ ही कोविड के समय में भी जनसेवी कार्य को लेकर चर्चा में रहे हैं।फरकिया जैसे दुरुह इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के लिए उन्हें कोसी रत्न शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है।
उन्होंने सुदर्शन कुमार गौतम के उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई देकर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिए जाने की कामना की है। मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, पूर्व मुखिया संध के अध्यक्ष ललन कुमार, पंचानंद स्वर्णकार,प्रधानाध्यापक शिवकुमार, शिक्षक सुनील पासवान, केसरी नंदन यादव,अरुणा कुमारी, भारती कुमारी, रीना महतो, अनिता भारती, कंचन कुमारी, विनीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, चिमचिम कुमारी, नीरज कुमार, अजय कुमार, अजय रंजन, सदानंद राम, देवेंद्र कुमार, आलोक श्रीवास्तव, नवनीत कुमार, परमानंद कुमार, राजेश कुमार, शंभू कुमार आदि ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा