पुलिस ने 223 लीटर विदेशी शराब जब्त के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
Dec 24, 2025, 20:04 IST
कटिहार, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बलरामपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टेम्पू से 223.92 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर बलरामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बजरंगाव पुलिस कैंप के पास वाहन अभियान चलाया। इस दौरान एक टेम्पू सवार व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान नियामत अली (22 वर्ष) पिता अशफाक ग्राम चोपड़ा थाना वैसी जिला-पूर्णियाँ के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह