लायंस क्लब ने जरूरतमंद लोगों के लिए आयोजित की अन्नपूर्णा सेवा

 






सारण, 13 दिसंबर (हि.स.)। लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर की ओर से संचालित लायंस अन्नपूर्णा खिचड़ी भोजन-सेवा के तहत शनिवार को ज़रूरतमंद और असहाय लोगों को भोजन कराया गया। क्लब की यह सेवा हर शनिवार को डाक बंगला रोड छपरा में आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य गरीब एवं भूखे लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराकर उनकी सहायता करना है।

शनिवार को दोपहर 1 बजे से शुरू हुई इस सेवा में क्लब के सभी लायन साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्लब के सदस्यों ने अपने हाथों से स्वयं गरीब और असहाय लोगों को भोजन परोसा और आत्म-संतुष्टि प्राप्त की। क्लब के अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि यह अन्नपूर्णा भोजन-सेवा समाज के उन वर्गों के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का निर्वाह है, जिन्हें भोजन की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने सभी लायन मित्रों का इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

क्लब के प्रशासक एस जेड ए रिज़वी ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर समाज सेवा के ऐसे कार्यों को आगे भी निरंतर जारी रखेगा और सभी से अपील की कि वे भी इस सेवा में यथाशक्ति सहयोग करें। क्लब का मानना है कि इस प्रकार की सामूहिक पहल से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर का यह प्रयास शहर के ज़रूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराकर एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इस अवसर पर क्लब के कई सदस्य मौजूद दिखे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार