दूसरे शहादत दिवस पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए लेफ्टिनेंट ऋषि
बेगूसराय, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला स्थित नौशेरा सेक्टर में हुए आतंकी वारदात में 30 अक्टूबर 2021 को शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषि के दूसरे शहादत दिवस के अवसर पर सोमवार को कृतज्ञ बेगूसराय वासियों ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया। मौके पर जीडी कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।
श्रद्धांजलि समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, मेयर पिंकी देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी एवं पूर्व मेयर संजय कुमार सहित विभिन्न दलों के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद ऋषि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान जब शहीद के पिता राजीव रंजन ने अपने इकलौते पुत्र के चित्र पर पुष्पांजलि किया तो मौके पर उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी के कमांडेंट, एनसीसी कैडेट, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी सहित अन्य लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुंदन कुमार ने किया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ऋषि ने मां भारती की रक्षा करते हुए अपनी सर्वोच्च शहादत दी। जीडी कॉलेज के पश्चिमी द्वार शहीद ऋषि के नाम से जाना जाएगा। डीएम एवं विश्वविद्यालय के कुलपति को कहा गया है। प्राचार्य ने भी विश्वविद्यालय को लिख दिया है। जीडी कॉलेज में सांसद क्षेत्र विकास निधि से 21 लाख दिया गया है। उस भवन का भी नामकरण शहीद ऋषि के नाम पर किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा