मंडल कारा छपरा में कल आयोजित होगा विधिक जागरूकता शिविर
सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। छपरा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के तत्वावधान में 10 जनवरी 2026 शनिवार को मंडल कारा, छपरा में एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। विशेष रूप से उन कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी जिनके माध्यम से कम गंभीर अपराधों में आपसी समझौते या दोष स्वीकार करने के आधार पर मामलों का त्वरित निपटारा संभव है। शिविर के सुचारू और सफल संचालन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अनुभवी पैनल अधिवक्ताओं और पारा विधिक स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये विशेषज्ञ बंदियों के सवालों का जवाब देंगे और उन्हें कानूनी प्रक्रियाओं की बारीकियों से अवगत कराएंगे।
इस पहल से न केवल बंदियों को कानूनी राहत मिलने की संभावना बढ़ेगी बल्कि न्यायालयों में लंबित मामलों के बोझ को कम करने में भी मदद मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार