रक्सौल में विधि जागरूकता कैंप का आयोजन

 


पूर्वी चंपारण,08 सितंबर (हि.स.)।

जिले के रक्सौल शहर के वार्ड नंबर 1 स्थित स्वच्छ रक्सौल संगठन के कार्यालय में रविवार को विधि जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पवन कुमार सिंह के द्वारा लोगों को नि:शुल्क कानूनी सलाह दी गयी। इस दौरान स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि कानून की जानकारी के अभाव में लोगों को कई तरह की परेशानी होती है, ऐसे में हमारे संस्था का यह छोटा सा प्रयास है कि लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जाये।कैंप के दौरान मुख्य रूप से फौजदारी, चेक बाउंस मामले, जमीनी विवाद के साथ-साथ भूमि सर्वे को लेकर लोगों को आ रही परेशानी का समाधान किया गया।

मौके पर अनु सिंह, प्रधुमन कुमार, सैमुल मैसी, प्रमोद कुमार, सुबोध ठाकुर, ऋषिदेव सिंह, कन्हैया कुमार, मो. असलम के अलावे स्वच्छ रक्सौल की महिला इंचार्ज साबरा खातून मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार