स्व.परशुराम सिंह की स्मृति में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान
अररिया,08 जनवरी(हि.स.)।
अररिया के श्यामनगर में बुधवार को स्व.परशुराम सिंह की स्मृति में 32वीं पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसपी अंजनी कुमार और दुर्गा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर मुखिया मनोरंजन कुमार मंडल,ब्रजभूषण सिंह, नागेश्वर यादव, एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम,कमांडेंट (मेडिकल),एच. के. शिंदे,वेंगसुन कांगखू, फुनचूक लेपचा, और एसएसबी के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में युवा, महिलाएं और एसएसबी के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों के लिए दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्व. परशुराम सिंह के परिवार के दुर्गा देवी, जितेंद्र सिंह बबलू, धर्मेंद्र सिंह, राजीव सिंह, वंदना सिंह, ममता सिंह, राखी सिंह, खत्री परिवार के इंद्रजीत सिंह, अनिकेत सिंह गोलू, राजा सिंह, युवराज सिंह, आशु सिंह, आयुष सिंह, शौर्य सिंह, आनंद सिंह, बसंत सिंह के साथ साथ टीम सेवक बंधु के नीरज भगत, तपेश साह एवं दर्जनों एसएसबी के जवान शामिल थे। यह कार्यक्रम रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आयोजित किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर