बिना स्थल निरीक्षण किये पर्चा निर्गत किए जाने पर भूधारी रैयत ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 


लसहरसा,08 नवंबर (हि.स.)। जिले के सौर बाजार प्रखंड स्थित राजस्व ग्राम बनचोलहा के भू धारी रैयतों ने बिना स्थल निरीक्षण किये पर्चा निर्गत किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सुधार की मांग की है। बुधवार को बनचोलहा के 200 से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर सर्वे रिपोर्ट को रद्द कर पुनः अमीन की नियुक्ति कर विधिवत तरीके से स्थल पर जाकर प्लाटिंग करवाने की मांग की है।

ग्रामीण उपेंद्र सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, शशांक शेखर सिंह,दिलीप कुमार सिंह,मुरलीधर सिंह, श्लोक कुमार सिंह,सुरेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह,जयप्रकाश सिंह, विक्रम कुमार शाह, शिव शंकर सिंह, अनिल कुमार सिंह, विपिन बिहारी,बाबुल कुमार, केशव कुमार,भवेश सिंह,राधेश्याम कुमार,अभय कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग बनचोलहा राजस्व थाना संख्या 46 के भू धारी रैयत हैं।

वर्तमान समय में सर्वे कार्य के लिए प्रयुक्त अमीन को राजस्व ग्राम भेजा गया है। वह अमीन हमारे 46 थाना नंबर में कभी भी प्लाटिंग कार्य के लिए स्थल पर नहीं गए। अपने मन से ही खाना पूरी कर पर्चा बटवारा करना आरंभ कर दिए। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली तो सभी ग्रामीण सर्वे शिविर इटहरा पहुंचे। जहां पर्ची लेने के बाद यह पता चला कि एक भी रैयत का कार्य सही नहीं हुआ है। जिससे महसूस होता है कि हम लोग सभी ग्रामीण आपस में उलझ जाएंगे। वही बिना स्थल पर आए हुए यह कार्य सुधार नहीं हो पाएगा, क्योंकि हमारे सभी रैयत का कागज गलत कर दिया गया है।वही नक्शा को भी यत्र तत्र अपने मन से बना दिया गया है।

ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मांग की सर्वे रिपोर्ट को रद्द कर पुनः अमीन को प्रतिनियुक्ति कर विधिवत तरीके से स्थल पर जाकर फ्लोटिंग करवाने का आदेश दिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा