पुराने जमीन विवाद में तलवार फरसा से प्रहार कर तीन भाईयों को किया घायल

 


अररिया, 11दिसंबर (हि.स.)। फारबिसगंज के ढोलबज्जा वार्ड संख्या 12 में पुराने जमीन विवाद में सोमवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर पर धावा बोलकर हिंसक मारपीट किया।जिसमे एक ही परिवार के तीन भाई बुरी तरह जख्मी हो गए।जिन्हे इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने फारबिसगंज थाना में नौ नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

पीड़ित पक्ष मो.शमसेर ने अपने आवेदन में बताया कि सोमवार की सुबह दस बजे के करीब अपने दरवाजे पर बैठा था।इतने में ही लाठी डंडा,तलवार फरसा के साथ मो.असलम,मो.शाहनवाज,मो.तस्लीम,मो. कलाम,अलाउद्दीन,सफी मोहम्मद,सकीना खातून,बीबी बबलू खातून,तेहरून खातून सहित चार अन्य अज्ञात दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे।

गाली देने से मना करने पर उनलोगों ने हमला कर दिया।जिसमे मो.शमसेर,मो.जकिर का सर फट गया।जबकि तलवार के प्रहार के कारण जमशेर का हाथ घायल हो गया।आवेदन में 19 दिसंबर को होने वाली बहन की शादी के लिए रखे एक लाख रुपैया निकाल लेने का आरोप लगाया गया है।मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा