ठंड का कहर, मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

 


भागलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। पूरे बिहार में भीषण ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।

भागलपुर में भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में सिर्फ लोगों की दिनचर्या ही प्रभावित नहीं हुई है, बल्कि रोजगार पर भी इसका असर पड़ा है। दूर दराज गांवों से काम की तलाश में भागलपुर आने वाले मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है।

रोजाना भाड़ा किराया लगाकर सभी मजदूर काम की तलाश में शहर आते हैं, लेकिन काम नहीं मिलने के कारण निराश होकर वापस घर लौट जाते हैं।‌ऐसे में मजदूरों के सामने अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर बड़ी समस्या हो गई है। ठंड की मार सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर