केविवि में होगा रसायन विज्ञान पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
पूर्वी चंपारण,27 फरवरी(हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के तत्वावधान में 28-29 फरवरी, 2024 को रासायनिक विज्ञान में नवीनतम रुझानों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (RTCS-2024) का आयोजन किया जायेगा, जिसमे भारत और विदेशों के प्रमुख संस्थानों और विश्वविद्यालयों के प्रख्यात वैज्ञानिक और शिक्षाविद हिस्सा लेगे,जो रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम उत्पादों और अनुसंधानों पर विमर्श करेगे।
सम्मेलन में जेएनसीएएसआर बेंगलुरु से प्रो. एच. इला आईआईटी कानपुर के रसायन विज्ञान विभाग से प्रो. एम. एल. एन. राव,आईआईटी बॉम्बे के रसायन विज्ञान विभाग से प्रो. जी. नरेश पटवारी बीएचयू के रसायन विज्ञान विभाग से प्रो. विनोद के. तिवारी आईआईटी पटना के भौतिकी विभाग से प्रो. ए.के. ठाकुर प्रमुख रूप शिरकत करेगे। साथ ही, सम्मेलन में कई युवा वैज्ञानिक व अमेरिका से प्रो. महेश के. लक्ष्मण, जर्मनी से प्रो. स्वेतलाना त्सोगोएवा, जापान से प्रो. नाकानिशी अपना व्याख्यान देंगे।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति एवं इस सम्मेलन के मुख्य संरक्षक प्रो. संजय श्रीवास्तव ने इस सम्मेलन के सफल संचालन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राकेश कुमार पांडे, डॉ. अभिजीत कुमार ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण वैज्ञानिक कार्यक्रम है जिसमें हमारे देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से वैज्ञानिक और शिक्षाविद शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा