कुर्सेला सर्वोदय महाविद्यालय में नामांकन को लेकर आवश्यक बैठक

 


कटिहार, 8 सितंबर (हि.स.)। सर्वोदय महाविद्यालय कुर्सेला परिसर में प्रबंध समिति, शिक्षक गण, तथा शिक्षाकेत्तर कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सत्र में महाविधालय में फिर से नामांकन एवं पठन पाठन प्रारंभ करने हेतु सरकार से संबंधन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्राननन मंडल ने की। सचिव बिनोद राज झा, प्रभारी प्राचार्य संटू कुमार यादव, चंदन गुप्ता, शैलेंद्र साह, मनोज जायसवाल, दिवाकर मंडल, त्रिभुवन पासवान, सविता देवी के आलावा भारी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षाकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थे।

बैठक में सभी उपस्थित शिक्षकों ने कुर्सेलाक्षेत्र के छात्रों के हित में तन-मन-धन से महाविद्यालय के लिए समर्पण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है और हम इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि सर्वोदय महाविद्यालय कुर्सेला क्षेत्र के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षिक संस्थान है और हम इसके विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास के अवसर भी प्रदान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह