कुर्साकांटा में प्रखंड प्रमुख रानी देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज

 










अररिया 18जनवरी(हि.स.)।जिले के कुर्साकांटा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को उप प्रमुख इंदुभूषण विश्वास की अध्यक्षता में प्रमुख कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत समिति सदस्यों में शामिल 13 समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया। इस तरह प्रखंड प्रमुख रानी देवी अपना कुर्सी बचाने में सफल रही।

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित विशेष बैठक में मौजूद बीडीओ मेराज जमील, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी निरंजन कुमार ने जारी प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर संपन्न कराया। अविश्वास प्रस्ताव के उपरांत समर्थकों ने प्रखंड प्रमुख सहित शामिल पंचायत समिति सदस्यों को माला पहनाकर गुलाल लगाकर हर्ष व्यक्त किया।

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित विशेष बैठक के बाद प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने बताया कि समिति सदस्यों ने बहकावे में आकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। जिसे पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मतदान कर प्रखंड प्रमुख पर विश्वास जताया है।

पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य बहकावे में आकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। समिति सदस्यों को एहसास हुआ कि प्रमुख के विरुद्ध लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव निराधार व बेबुनियाद है।परिणाम हुआ कि 18 पंचायत समिति सदस्यों में से 13 समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध मतदान कर प्रमुख रानी देवी पर भरोसा जताया है। वहीं समिति सदस्यों में देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, चांदनी देवी, बिजली देवी, गजाला हसमत, मीना देवी, पारो देवी, नक्षत्र सदा, शिवनारायण यादव, गयानंद यादव, मो कासिम, बीबी जाहिदा, प्रमोद तिवारी, रामराज साह शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा