तीसरे मकर को सुन्दरनाथ धाम में 270 बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार

 








अररिया,04 फरवरी (हि.स.)। जिले के कुर्साकांटा स्थित सुंदरनाथ धाम मंदिर में माघ मास के तीसरे मकर पर पूजा अर्चना के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भारतीय क्षेत्र के दूर दराज क्षेत्र सहित नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।पूरा परिसर हर-हर महादेव,बोल बम,जय बाबा सुन्दरनाथ धाम आदि के जयकारे से गूंज उठा।

मंदिर कमिटी के प्रबंधक महंथ सिंघेश्वर गिरि ने बताया कि सुबह पांच बजे से पूजा उपरांत भक्तों के लिये शिव-पार्वती मंदिर का कपाट खोल दिया गया था। कमिटी के विजय केशरी, रामदेव सरदार, प्रणव गुप्ता, एचके सिंह, मनोज भगत, श्याम राम, रामप्रसाद शर्मा, रामानंद मंडल व भानू सिंह आदि ने मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था में लगे रहे। डीडीसी संजय कुमार ने सपरिवार जलाभिषेक एवं पूजा किया।

उन्होंने मंदिर के बढ़ते सौंदर्यीकरण के लिए कमिटी के द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। कमिटी के लोगों ने बताया कि 270 बच्चों का मुंडन संस्कार करवाया गया। लगभग 40 हजार लोगों ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा की कमान कुआड़ी ओपी अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह पुरुष-महिला बल व चौकीदारों के साथ संभाले रहे। भीड़ को नियंत्रित करने में स्थानीय युवाओं ने भी भूमिका निभाया।लोग जलाभिषेक-पूजन उपरांत मेला का भी आनंद लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा