झूला झूलने के क्रम में छह साल के बालक के गले में फंसा रस्सी,हुई मौत
अररिया, 20 मई(हि.स.)। जिले के कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी पंचायत के कठफर वार्ड संख्या 09 में सोमवार को झूला झूलने के क्रम में रस्सी गले में फंस जाने के कारण एक बच्चे की मौत हो गयी। पेड़ की टहनी के सहारे झूला टांग कर बच्चे झूला झूल रहे थे। इसी क्रम में छह साल के बालक के गले में झूला का रस्सी लपटा गया।प्लास्टिक की रस्सी बच्चे के गले में लपटाने की खबर बच्चों ने परिजन को दी,जिसके बाद बच्चे को आनन फानन में कुर्साकांटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
छह वर्षीय देवराज कुमार विकास कुमार मंडल का पुत्र था। पीएचसी में तैनात चिकत्सक डॉ ओम प्रकाश पंडित ने बताया कि प्लास्टिक का डोरी होने के कारण बच्चे के गले में मजबूती से बैठ गया,जिससे उसकी मौत हो गई। मृत घोषित होने की बात सुनते ही परिजनों के रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा