चार पहिया वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

 




अररिया 11 मई(हि.स.)। जिलें के कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव के पास चार पहिया वाहन की ठोकर से साइकिल सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।घटना कुआड़ी ओपी थाना क्षेत्र का है।घटना के बाद बुजुर्ग पिपरा वार्ड संख्या चार का रहने वाला 60 वर्षीय लखी चांद पासवान बुरी तरह जख्मी हो गया था,जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना के बाद कुआड़ी ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।शनिवार के दोपहर लखी चंद पासवान खाना खाकर कुर्साकांटा बाजार जा रहा था।इसी क्रम में तेज अनियंत्रित चार पहिया वाहन के चपेट में आ गया।

कुआड़ी ओपी थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए परिजन के द्वारा लिखित शिकायत किए जाने पर कार्रवाई की बात कही।उन्होंने कहा कि अब तक किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा