कुआड़ी पुलिस ने तस्करी का दो पिकअप के साथ लदा गेहूं जब्त
अररिया, 15 अप्रैल(हि.स.)। जिले की कुआड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात दो पिकअप गाड़ी पर लदा करीबन 40 क्विंटल गेहूं जब्त किया।तस्कर गेहूं को तस्करी कर भारतीय क्षेत्र से नेपाल लेकर जा रहा था।जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए जब्त किया।
इस बात की जानकारी कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप से गेंहू लेकर तस्करी के उद्देश्य से नेपाल ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ गरैया पहुंचा तो देखा कि एक साथ अनाज लदा दो पिकअप नेपाल सीमा की ओर जा रहा है।पुलिस वाहन को देखते ही वाहन चालक मौके से अंधेरा का लाभ उठाते हुए नेपाल तरफ भागने में सफल रहा।
वहीं छोड़े गए पिकअप की तलाशी ली गई तो बोलेरो पिक अप बीआर 11जीए/9140 से 39 बोरा तथा पिकअप गाड़ी संख्या बीआर 11 जीसी/0420 से 17 बोरा गेहूं बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 39 क्विंटल 22 किलो गेहूं बरामद किया गया। अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जब्त पिकअप व बरामद तस्करी के गेहूं को कस्टम कार्यालय फारबिसगंज में जमा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा