क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों के साथ बैठक आयोजित

 


किशनगंज,02सितंबर(हि.स.)। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन के निर्देश पर सचिव परवेज आलम गुड्डू ने साेमवार काे आगामी जिला क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों के साथ रुईधाशा में बैठक की।

बैठक में सचिव परवेज आलम गुड्डू ने बताया कि जिला क्रिकेट टूर्नामेंट नवंबर से शुरू करने का विचार किया गया है। उन्होंने बताया कि रुईधासा मैदान को स्वच्छ और सुंदर बनाने का अगले सप्ताह से कार्य किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह