कोशी प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित जिलों के साथ विभिन्न मुद्दे पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

 


सहरसा, 22 दिसंबर (हि.स.)।

कोशी प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार द्वारा प्रमंडल से संबंधित जिलों के साथ विभिन्न मुद्दों के संबंध में समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के संदर्भ में भू राजस्व संग्रहण की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में संबंधित जिलों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु भू राजस्व संग्रहण कार्य में और तेजी लाने के साथ साथ तत्संबंधित ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है,ताकि विभागीय निर्देशों का सम्यक अनुपालन सुनिश्चित हो।आज आयोजित बैठक में सामान्य प्रशाशन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में 31.03.2026 तक की रिक्ति पर आधारित पदों के रोस्टर क्लियरेंस के लंबित मामलों समीक्षा क्रम में कुल स्वीकृत बल/कोटिवार कार्यरत/शुद्ध रिक्ति एवं अंतिम व्यवहृत रोस्टर बिंदु संबंधित प्रतिवेदन प्राप्ति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।

प्रमंडलीय आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में माननीय सर्वोच्च्य न्यायालय द्वारा पारित न्यायदेश के अनुपालन में पुलिस थानों/ओपी में सीसीटीवी कैमरा एवं उपकरणों के अधिष्ठापन तथा उपकरणों के कार्यशीलता के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है। आज आयोजित बैठक में जिलाधिकारी दीपेश कुमार,अपर समाहर्ता निशांत,पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार,वरीय उपसमाहर्ता अभिनव भास्कर, महापौर बैन प्रिया सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार