कोलकाता में हुई डाक्टर की हत्या के विरोध में एमजीएम से निकाला गया कैंडल मार्च
किशनगंज,16अगस्त(हि.स.)। कोलकाता के आरजीकल मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शुक्रवार की शाम किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों व छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला।कैंडल मार्च का नेतृत्व एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार डा. इक्छित भारत कर रहे थे। कुल 600 से ज्यादा चिकित्सकों और छात्र छात्राओं के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
कैंडल मार्च एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार से शुरू होकर विरोध जताते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरा। जिसमें चिकित्सक व छात्र-छात्राएं वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार डा. इक्छित भारत ने कहा कि एक ट्रेनी महिला डाक्टर की जिस प्रकार से दुष्कर्म कर निर्मम हत्या हुई है वो निंदनीय है। ऐसा जघन्य अपराध कोई क्रूर ही कर सकता है। हम इसका खुलकर विरोध जताते हैं। इस प्रकार से जघन्य अपराध करने वालों के लिए बंगाल सरकार को अति शीघ्र कड़ा कदम उठाना चाहिए। हमे किसी पार्टी या दल से मतलब नहीं है। इस मुद्दे पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम केवल न्याय चाहते है। बात केवल चिकित्सक की नहीं है। ये घटना किसी के साथ भी घट सकती है। हर एक को इसका विरोध जताना चाहिए। सरकार को दो दिनों का समय दिया गया है। शीघ्र ही न्याय नहीं मिला तो हम आगे भी कड़ा विरोध जताएंगे।उन्होंने कहा कि आईएमए के आह्वान पर सभी चिकित्सक दो दिनों के हड़ताल पर रहेंगे।वही प्रदर्शन के दौरान महिला चिकित्सकों के आंखों में खाशा विरोध झलक रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी