मोतिहारी के किसलय ने हावर्ड से डाटा साइंस में किया एमएस,बढाया चंपारण का मान

 




पूर्वी चंपारण,02 जून(हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के किसलय कुमार तिवारी ने अमेरिका के हावर्ड यूनिवर्सिटी से डाटा साइंस में एमएस की डिग्री प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।

उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों में हर्ष का माहौल है। किसलय मोतिहारी शहर के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला निवासी समाजसेवी अरुण कुमार तिवारी एवं गृहणी प्रियंवदा देवी के पुत्र हैं। वे मूलतः पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल अनुमंडल स्थित दुलमा गांव के रहने वाले हैं।

किसलय की प्रारंभिक शिक्षा मोतिहारी के मंगल सेमिनरी हाई स्कूल से हुई। बाद में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एनआइटी जमशेदपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका के हावर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर डाटा साइंस में एमएस की डिग्री प्राप्त कर चंपारण को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर जिले अनेक गणमान्य व शिक्षाविद ने उन्हे बधाई दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द