किशनगंज सांसद को जान से मारने की धमकी

 


किशनगंज,16अक्टूबर(हि.स.)। किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मो. डा. जावेद आजाद को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 12 अक्टूबर को धमकी भरा पोस्ट किया गया है। इस मामले में अब सांसद के निजी सचिव ने दिल्ली स्थित पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में 15 अक्टूबर को इस संबंध में आवेदन दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर किए गए पोस्ट में लिखा गया है, मोहम्मद जावेद तू अल-कायदा का आतंकी है। तुम्हारे जैसे आतंकियों के लिए गिरिराज भईया ठीक बोलते हैं। इस देश में जितने भी दाढ़ी-टोपी और हिजाब वाला मदरसा छाप आतंकी है उनके लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। एक-एक को ठिकाना लगाया जाएगा। काम शुरू है तुम्हारा भी नंबर आएगा। पोस्ट के अंत में लिखा गया है, विश्व हिंदू परिषद

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह