किशनगंज सांसद की अध्यक्षता में दूरसंचार निगम लिमिटेड की बैठक
किशनगंज,28अगस्त(हि.स.)। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अशोक सम्राट भवन में किशनगंज सांसद सह टेलीफोन सलाहकार समिति के चेयरमैन डॉ. मो जावेद आज़ाद की अध्यक्षता में बुधवार को सभी सदस्यों के साथ एक अह्म बैठक भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड के द्वारा की गई।
इस बैठक में दूरसंचार अभियंता प्रमोद कुमार एवं सहायक अभियंता अंज़ार आलम कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मो आजाद साहिल मौजूद रहे। इस दौरान मनोनीत सदस्य मो अशद आलम, नफिश हैदर, संतोष कुमार चौधरी, साबिर आलम, वसी हसन, एकबाल आसिफ, मामनून सरकार उपस्थित रहे। इस दौरान किशनगंज कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष सफ़ी अहमद, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, कांग्रेस नेता सादाब आलम, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव सरफ़राज़ खान, युवा कांग्रेस ज़िला संयोजक वसीम अख्तर आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी