किशनगंज प्रेस एसोसिएशन ने डीएम से मिलकर एसडीएम के खिलाफ लिखित शिकायत कराई दर्ज
किशनगंज,17अगस्त(हि.स.)। जिले में पत्रकारिता जगत में उथल-पुथल मचाने वाली घटना ने जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। जिले के प्रेस एसोसिएशन के सचिव अजहर रहमानी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) द्वारा कथित तौर पर की गई अभद्रता के बाद यह मुद्दा सार्वजनिक हो गया, जिससे मीडिया कर्मियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
इस घटना के विरोध में किशनगंज प्रेस एसोसिएशन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को जिलाधिकारी से मिलकर एसडीएम के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रेस एसोसिएशन ने इस घटना को पत्रकारिता की गरिमा और स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने पत्रकारों के साथ हुए इस दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
जिला प्रेस एसोसिएशन का मानना है कि पत्रकारिता लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है, और किसी भी अधिकारी द्वारा इस तरह का बर्ताव न केवल पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह एक खतरनाक नजीर भी पेश करता है।
एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र और उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस बीच, प्रशासन के प्रति असंतोष की भावना बढ़ती जा रही है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन इस संवेदनशील मामले का समाधान कैसे करता है। पत्रकारों और प्रशासन के बीच के इस तनाव को कम करने के लिए दोनों पक्षों के बीच संवाद की आवश्यकता महसूस की जा रही है। समाज के जागरूक नागरिक भी इस घटना पर निगाह रखे हुए हैं, क्योंकि यह मामला प्रेस की स्वतंत्रता और उसके सम्मान से जुड़ा हुआ है। जिलाधिकारी से मिलने के क्रम में अवधेश झा , मो. अजहर रहमानी, राकेश कुमार, मिथलेश झा, अमित कुमार सिंह, आकाश झा, सैयद मोबिद हुसैन, धर्मेंद्र सिंह, मो. सरफराज आलम , वीरेंद्र चौहान, अविनाश कुमार हर्ष कुमार आदि पत्रकार साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी