जनता के विश्वास पर मैं पूरी तरह खरा उतरूंगा: डा. जावेद

 


किशनगंज,05 जून(हि.स.)। लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. जावेद आजाद ने मतदाताओं का आभार जताया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किशनगंज के मतदाताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वो पूरी तरह खरा उतरने का कार्य करेंगे। डाॅ. जावेद ने कहा कि हम लोगों ने ईमानदारी के साथ अपनी बातों को मतदाताओं के बीच रखने का कार्य किया, जिस पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से राहुल गांधी ने जिस तरह से जनता की परेशानी को महसूस करने का कार्य किया उसी का नतीजा है कि आज उन्हे दुबारा जीत मिली है। डाॅ. जावेद ने कहा की जिले में मिल जुल कर रहने की जो परंपरा है उसे यहां के लोगो ने फिर से बरकरार रखा है और गंगा जमुनी तहजीब आगे भी बरकरार रहे उसके लिए वो प्रयास करेंगे।

मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, शमसीर अहमद उर्फ दारा, सहाबुल आलम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस से डाॅ. जावेद आजाद ने 59,675 मतों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस से वर्तमान सांसद डाॅ. जावेद आजाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान एवं एनडीए गठबंधन की ओर से जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला थी। तीनों मुस्लिम प्रत्याशियों के होने से किशनगंज संसदीय क्षेत्र का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा।

किशनगंज लोकसभा 24वां और अंतिम राउंड में मुजाहिद आलम जदयू को 342795 मत मिले। वहीं कांग्रेस के डा. मो. जावेद आजाद को 402470 मत मिले। अख्तरुल ईमान, ए आईएमआईएम को 309012 मत मिले। जिसमें 59,675 मतों से कांग्रेस के डाॅ. मो. जावेद आजाद ने जित दर्ज किए।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा