जिलाधिकारी ने बेतिया में किसान मेले का किया उद्घाटन
बेतिया, 12 दिसम्बर (हि.स)। शहर के आईटीआई के समीप बरवत कृषि फार्म बेतिया में जिला कृषि पदाधिकारी आत्मा के तरफ से दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला का आयोजन किया गया। इस किसान मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने किया।
मौके पर सिकटा विधायक विरेन्द्र गुप्ता ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को उत्पादन बढ़ाने के लिए यंत्र का सहारा लेना आज के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण है। किसान फसल उत्पाद के पश्चात अनाज निकालने में काफी समय व्यतीत होता आया है परंतु अब कृषि यंत्र की सहायता से शीघ्र ही कार्य पुरा हो जायगा।उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि इसका भरपूर लाभ उठाया जाय।
किसान मेला में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज के आधुनिक समय में विभिन्न नई तकनीक आधारित कृषि यंत्र के आ जाने से कृषि कार्य में काफी सहूलियत मिलने लगी है। कृषि उत्पादन भी बढ़ने लगा है। कृषि फसल कटाई के पश्चात प्रायः किसान खेतों में पड़े पराली को जमींदोज न करके इसे आग लगाकर जला देते है जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति क्षीण हो जाती है एवं वातावरण भी दूषित हो जाता है। इससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। पशु पक्षी भी बुरी तरह प्रभावित हो जाते है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /गोविन्द