कृषि यांत्रिकरण मेला का बेहतर तरीके से आयोजन कराने का निर्देश, जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

 


बेतिया, 07 फरवरी (हि.स)। डीएम दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा डीएम द्वारा की गई। बैठक में डीएम द्वारा कृषि यांत्रिकरण 2023-24 अंतर्गत डीएलईसी की समीक्षा की गई एवं जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला के आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

उन्होंने निर्देश दिया कि यांत्रिकरण मेला का आयोजन बेहतर तरीके से किया जाय। ज्यादा से ज्यादा किसान इस मेले में भाग लें, इसे सुनिश्चित किया जाय। लक्ष्य के अनुरूप किसानों को लाभान्वित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा गरमा बीज अंतर्गत आवंटन होने के पश्चात नियमानुसार बीज वितरण कराने का निर्देश दिया गया। कृषि क्लिनिक हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया। आत्मा अंतर्गत एटीएम/बीटीएम के चयन सूची पर विचार किया गया।

पीएम किसान योजना अंर्तगत अयोग्य लाभुकों से राशि वापसी हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। स्वयं पंजीकृत किसान आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया पर संबंधित प्रखंड को निर्देश दिया गया ताकि प्रखण्ड/अंचल स्तर पर लंबित कार्यों का ससमय निष्पादन हो सके।

जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाय। वितीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य को समय पूरा किया जाय। योजनाओं का लाभ योग्य किसानों को ही मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/चंदा