बिहार पैरा बैडमिंटन टीम के कोच बने खुर्शीद अंसारी

 




सहरसा,18 मार्च (हि.स.)। बिहार राज्य पैरालंपिक कमिटी संघ पटना द्वारा बिहार पैरा बैडमिंटन टीम का चयन पटना के फिजिकल कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर किया गया, जिसमे मुख्य रूप से बिहार पैरा स्पोर्ट्स के मुख्य आयुक्त शिवाजी एवं सचिव संदीप कुमार ने बिहार टीम की घोषणा की साथ ही बिहार टीम के कोच के रूप में वरिष्ट राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सह प्रशिक्षक मो.खुर्शीद अंसारी का चयन किया गया।

बिहार कोच बनने पर खुर्शीद अंसारी ने बताया कि झारखंड के जमशेदपुर में 20 मार्च से 23 तक राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय बैडमिंटन संघ और टाटा स्टील के सयुक्त प्रयास से होगा। इस प्रतियोगिता में देश भर के नामी खिलाड़ी प्रमोद भगत,मनोज सरकार,डी. एम सुहास यथिराज,अरबाज अंसारी, दीप रंजन बसोई,जैसे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे।

खुर्शीद अंसारी को बिहार पैरा बैडमिंटन टीम का कोच बनाए जाने पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना , रविंद्र कुमार, अश्जद वारसी , उप मेयर उमर हयात गुड्डू ,सुमन सिंह, राजन रंजन,सचिव रणवीर सिंह, प्रणीत सिंह, दीपक कुमार,यूसुफ जमाल,सरफाज अहमद,हरिभूषण, शमीम, सोहेल, वकील,शारिक,मिन्हाजूल हसन, तावीश मेहर,अंसारी बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ी परिधि,सौम्या,जैनब, लाइका,केशव,जेम्स,वैद,आयशा,बारिशा, समीक्षा, नमीष,सहित अन्य खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा