खनन विभाग ने वसूला 2.84 करोड़ रुपये का जुर्माना
Oct 31, 2023, 17:21 IST
किशनगंज,31अक्टूबर(हि.स.)। जिला के खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के दिशा निर्देश पर जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह और सौरभ गुप्ता द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर की गई कार्रवाई में अबतक तकरीबन 2.84 करोड़ रुपया का जुर्माना वसूला गया है।
अलग अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में विभाग द्वारा 179 छापेमारी की गई जिसमें 163 वाहनों को जब्त किया गया और 4 प्राथमिकी भी दर्ज की गई। लगातार हो रही कार्रवाई से बालू माफियाओं में हरकंप मचा हुआ है। खनन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगे भी अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा