तिरहुत उद्योग प्राइवेट लिमिटेड केसरिया में लगायेगी इथेनाॅल प्लांट

 


पूर्वी चंपारण,07 अप्रैल(हि.स.)। तिरहुत उद्योग प्राईवेट लिमिटेड कंपनी पूर्वी चंपारण जिले में इथेनाॅल प्लांट लगायेगी।इस आशय की जानकारी देते हुए कंपनी प्रोपराइटर हरेन्द्र कुमार बाजपेयी ने रविवार को बताया कि इथेनॉल प्लांट की स्थापना को लेकर केसरिया प्रखंड के खिजिरपूरा पंचायत के खाप गोपालपुर चौर में कार्य शुरू कर दिया है। तिरहुत उद्योग की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इथेनॉल प्लांट के लिए 132 करोड़ की लागत की स्वीकृति प्रदान की गयी है।इसको लेकर फिलहाल 30 एकड जमीन एक्वायर कर निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

बाजपेयी ने बताया कि स्थानीय जन प्रतिनिधि व ग्रामीणों का इस कार्य को लेकर काफी सहयोग मिल रहा है।उन्होने बताया कि यह इथेनाॅल प्लांट चंपारण के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही करीब 500 से अधिक मजदूरों के लिए रोजगार का एक नया मार्ग प्रशस्त होगा।मौके पर पूर्व मुखिया विरेन्द्र कुमार यादव, गुलरेज शहजाद, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश /चंदा