कटिहार में अब राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैचों का होगा आयोजन : तारकिशोर प्रसाद

 


कटिहार, 27 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के उप महाप्रबंधक एवं अभियंताओं के साथ कटिहार स्थित राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण किया, जहां विभिन्न खेलों के लिए पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। 4.79 एकड़ भू भाग पर बनाए जा रहे इस स्टेडियम में प्रशासनिक भवन, बहुउद्देशीय प्रशाल, फुटबॉल मैदान और दर्शकों के लिए सुविधाएं होंगी।

प्रशासनिक भवन का निर्माण लगभग 8.43 वर्ग मीटर में किया जा रहा है, जिसमें भूतल और प्रथम तल शामिल हैं। इसके अलावा, एक बहुउद्देशीय दो मंजिला प्रशाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें दर्शकों की बैठने की क्षमता 214 होगी। इस प्रशाल में 17 प्रकार के विभिन्न खेलों जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉस्केटबॉल, कबड्डी आदि का आयोजन किया जाएगा।

इस स्टेडियम को फुटबॉल मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसकी लंबाई 105 मीटर और चौड़ाई 68 मीटर होगी, कुल क्षेत्रफल 7140 वर्ग मीटर होगा। स्टेडियम के पवेलियन में दर्शकों के बैठने की कुल क्षमता 800 होगी। स्टेडियम में कुल तीन प्रवेश और निकास द्वार और गार्ड रूम का प्रावधान किया गया है। दर्शकों के लिए सार्वजनिक शौचालय और कार पार्किंग की सुविधा होगी।

इस पूरे स्टेडियम निर्माण की लागत 28 करोड़ 31 लाख रुपये है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्टेडियम के निर्माण से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैचों का आयोजन किया जा सकेगा, जिससे कटिहार के खेल प्रेमियों को लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह