कटिहार रेलमंडल में त्योहार के मद्देनजर आरपीएफ ने की सुरक्षा अभियान तेज
कटिहार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल क्षेत्र में आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सुरक्षा अभियान तेज कर दिया है। आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के निर्देश पर टीम गठित कर सघन चेकिंग की जा रही है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में स्टेशन और रेल परिसर में घूम घूम कर माइक से उद्घोषणा और वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए यात्रियों के बीच जागरूकता हेतु रेल परिसर में पॉकेटमार, मोबाइल चोर और नशाखुरानी गिरोह के शातिर लोगों से सर्तक और अंजान व्यक्ति से स्टेशन और ट्रेन में मेलजोल नहीं बढ़ाने की नसीहत व सलाह दी जा रही है।
आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने शनिवार शाम बताया कि अक्टूबर महीना में कटिहार रेलमंडल क्षेत्र में आरपीएफ द्वारा विशेष अभियान के तहत 601 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया है। इसके अलावा 34 यात्रियों को महिला और विकलांग बोगी में अवैध रूप से यात्रा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा आरपीएफ ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रेलवे संपत्ति चोरी, टिकट कलाबाजी और अन्य अपराध शामिल हैं। आरपीएफ 24×7 यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इसके अलावा बीते 09 अक्टूबर को अहमदाबाद में हुए घटना को लेकर आरपीएफ ईस्ट पोस्ट में दर्ज हुए मामले में भी सरदार अहमद को गिरफ्तार किया गया है।
कमांडेंट कमल सिंह ने बताया कि कटिहार रेलमंडल में आरपीएफ की सुरक्षा अभियान से यात्रियों को सुरक्षित और संरक्षित यात्रा का अनुभव हो रहा है। आरपीएफ की इस पहल से अपराधियों में भी भय का माहौल बन गया है। आरपीएफ की यह पहल यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके साथ ही आरपीएफ ने यात्रियों से भी सहयोग करने की अपील की है। यात्रियों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ को देने की अपील की गई है। मौके पर आरपीएफ के अधिकारी और जवान के अलावा रेलवे कोर्ट के पेशकर नवीन कुमार के साथ आदित्य नंदन, गोपाल, शशि कुमार सहित दर्जनों सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह