कटिहार पुलिस ने चोरी के 12 लाख रुपये हरियाणा पुलिस को किया सुपुर्द
कटिहार, 18 दिसंबर (हि.स.)। कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजेर थाना फरीदाबाद (हरियाणा) में हुई चोरी के 12 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। यह राशि कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज वार्ड नं-01 के रहने वाले रब्बो यादव के घर से बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि मुजेर थाना फरीदाबाद (हरियाणा) कांड संख्या-486/25, धारा-303 भा.न्या.सं.-23 में चोरी की गई थी, जिसमें कोढ़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त रब्बो यादव के घर से 12 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
कोढ़ा थाना पुलिस ने बरामद राशि को विधिवत हरियाणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। इस कार्रवाई से हरियाणा पुलिस और कोढ़ा थाना पुलिस की टीम को लोगों ने सराहना बधाई दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह