कटिहार में अवैध पटाखा गोदाम में छापेमारी, लाखों के पटाखे जब्त
Oct 8, 2024, 16:10 IST
कटिहार, 08 अक्टूबर (हि.स.)। सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने मंगलवार को कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में अवैध पटाखा गोदाम में छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर परवेज स्टोर और तीन गोदामों में भारी मात्रा में पटाखे स्टोर किए गए थे, जिन्हें सील कर दिया गया।
एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने बताया कि अवैध पटाखों की कीमत लगभग 60 से 70 लाख रुपये है। यह गोदाम रिहायशी इलाके में स्थित था, जिससे सुरक्षा को खतरा था। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपित को नगर थाने के हवाले कर दिया गया है। एसडीओ ने बताया कि यह कार्रवाई दिवाली से पहले सुरक्षा के मद्देनजर की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह