कटिहार के डंडखोरा थाना क्षेत्र से एक फर्जी प्रशिक्षु डीएसपी गिरफ्तार
कटिहार, 01 जून (हि.स.)। जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक फर्जी प्रशिक्षु डीएसपी एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार फर्जी प्रशिक्षु डीएसपी जिले में अवैध रूप से आम जनता के ऊपर अपना प्रभाव दिखाते हुए विवादित जमीन का सेटलमेन्ट करवाने का काम करता था।
उक्त फर्जी प्रशिक्षु डीएसपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक-सह- सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डडखोरा थाना क्षेत्र के भमरैली में वाहन जाँच किया गया। उसी कम में सोनैली की ओर से आ रही एक उजला रंग के टाटा कंपनी का टियागो कार को रोका गया और उसका जांच किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया कि उक्त कार के आगे शिशा के उपर पुलिस का स्टीकर तथा अंग्रेजी में लिखा हुआ पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था। उक्त गाडी में एक ड्राईवर एवं वर्दी पहने हुए एक पुलिस पदाधिकारी बैठा हुआ था। जाँच के कम में उक्त कार में बैठे वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने अपने आप को 66वीं बैच का प्रशिक्षु डीएसपी बताया एवं अपना नाम मो. अख्तर हुसैन पिता अबुल हुसैन, थाना आजमनगर जिला कटिहार बताया तथा वर्तमान में अपना पदस्थापन मोतिहारी जिला में बताया।
गठित टीम द्वारा उक्त प्रशिक्षु डीएसपी का जांच / सत्यापन किया गया तो पाया गया कि वह व्यक्ति फर्जी प्रशिक्षु डीएसपी बनकर पुलिस की वर्दी, बैच एवं पुलिस का स्टीकर लगा गाडी का इस्तेमाल कर रहा था तथा आम लोगों से अवैध रूप से जमीन का सेटलमेंट कराता था, जिसके बाद टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त फर्जी प्रशिक्षु डीएसपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उसके एक अन्य साथी मेहरूद्दीन पिता शमशेर को गिरफ्तार किया। इस घटना को लेकर दर्ज किया गया है। इस घटना से एक दिन पूर्व साइबर के फर्जी एसपी भी पकड़े गए थे अब डीएसपी के पकड़े जाने से पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा