कटिहार में सीएमआर आपूर्ति की प्रगति की समीक्षा, 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत आपूर्ति का निर्देश
कटिहार, 10 सितंबर (हि.स.)। बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने मंगलवार को कटिहार जिले में सीएमआर आपूर्ति की प्रगति की समीक्षा की। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित लोगों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक सीएमआर आपूर्ति नहीं करने या सीएमआर आपूर्ति में उदासीनता बरतने वाले पैक्स और मिल पर आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम ने भी भाग लिया। जिला पदाधिकारी ने पैक्सवार और मिलवार प्रगति की समीक्षा की और लापरवाही बरतने वाले पैक्स और मिलों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले मिलों को काली सूची में डालने का भी निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि सीएमआर आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएमआर आपूर्ति की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह